पीटरसन को बर्खास्त करने का फैसला ‘गैर जरूरी’ : स्टुअर्ट ब्रॉड

Updated: Tue, Feb 10 2015 15:45 IST

लंदन/नई दिल्ली, 12 जनवरी (CRICKETNMORE) । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने केविन पीटरसन को बर्खास्त करने के इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के फैसले को ‘गैर जरूरी’ करार देते हुए कहा कि इस मसले से अलग तरह से भी निबटा जा सकता था। पीटरसन को इंग्लैंड ने पिछले साल एशेज में 0-5 की हार के बाद बाहर कर दिया था। पीटरसन ने इसके बाद किताब लिखी जिसमें इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे पर हावी होने की संस्कृति का जिक्र किया।

ब्रॉड ने बीबीसी रेडियो फाइव से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि बर्खास्त करने से मीडिया में वह बड़ी खबर बन गयी। ऐसा लगता है कि यह गैरजरूरी था जबकि अन्य खिलाड़ी भी खराब फार्म के कारण हटा दिये जाते हैं।" उन्होंने कहा, ‘‘इससे अलग तरह से भी निबटा जा सकता था।" ब्रॉड ने कहा कि बेहतर होता कि पीटरसन का अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करने के बजाय उन्हें केवल टीम से बाहर किया जाता।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें