VIDEO : 'कम ऑन यार बेन, जब स्टोक्स पर भड़के विराट कोहली तो देखने को मिला कुछ ऐसा नज़ारा

Updated: Wed, Feb 24 2021 17:16 IST
Image Credit: Twitter

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला बिल्कुल गलत साबित होता दिख रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने ताजा समाचार लिखे जाने तक अपने 6 विकेट महज 86 रन पर ही गंवा दिए हैं।

हालांकि, विकेटों के पतझड़ के बीच पहले सेशन में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी अपेक्षा आप विराट कोहली से कर सकते हैं। दरअसल, पहले सेशन में 24वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाज़ी कर रहे थे और सामने स्ट्राइक पर बेन स्टोक्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसी बीच स्टोक्स का ध्यान थोड़ा सा भटका और वो अश्विन के गेंद करने से पहले थोड़ा समय लेने लगे।

स्टोक्स को ज्यादा समय लेता देख पीछे खड़े विराट कोहली आए और उन्होंने स्टोक्स से कहा, कम ऑन यार बेन सबकुछ ठीक तो है। हालांकि, इस दौरान कोहली नाखुश भी दिखे क्योंकि वो टी-ब्रेक से पहले अपने गेंदबाज़ों से ज्यादा से ज्यादा ओवर्स करवाना चाहते थे। लेकिन स्टोक्स ने कोहली के मंसूबों पर पानी फेरने की कोशिश की।

हालांकि, इस वाक्ये के बाद दोनों खिलाड़ी हंसते हुए भी नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें