टीम इंडिया के खिलाफ चौथे वनडे में पिंक जर्सी पहनकर खेलेगी साउथ अफ्रीका, जानें क्या है इसका राज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Pink ODI and the what is the relevance of the Pink jersey ()

9 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम एक खास अंदाज में नजर जाएगी। मैच के दौरान स्टेडियम पिंक (गुलाबी) रंग में डूबा नजर आएगा। 

जोहान्सबर्ग वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी अपनी परंपरागत हरी ड्रेस की बजाए गुलाबी रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरेंगे और इसके पीछे एक बहुत ही खास वजह है। ये वनडे मैच ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के खेला जाएगा। इस मुकाबले को पिंक वनडे के नाम से जाना जाता है।  

क्रिकेट साउथ अफ्रीका, वांडरर्स स्टेडियम और सीरीज के प्रायोजक द्वारा इस मैच से होने वाली कमाई को शार्लोट मैक्सके में स्थित जोहान्सबर्ग अकेडमिक हॉस्पिटल के ब्रेस्ट केयर क्लीनिक को दे दी जाएगी। 

बता दें किए साउथ अफ्रीका इससे पहले 4 बार पिंक वनडे मैच खेल चुकी है और उसने सभी मैचों में जीत हासिल की है। 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले भी पिंक वनडे मैच खेला जा चुका है। इससे पहले 5 दिसंबर 2013 को  जोहान्सबर्ग में ही दोनों टीमों के बीच पिंक वनडे मैच खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया को 141 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा था। 

उस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के शतक की बदौलत 4 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 217 रनों पर ही सिमट गई थी। 

गौरतलब है कि कोहली एंड कंपनी पहले तीन वनडे मैच में जीतकर छह वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 बढ़त बना चुकी है। साउथ अफ्रीका में अपनी पहली वनडे सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया चौथे वनडे में पूरा जोर लगाएगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें