चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह में खेले जा रहे आईपीएल 2020 के चौथे मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पीयूष चावला ने शुरूआत के दो ओवरों में ही 47 रन लुटा दिए। संजू सैमसन औऱ स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने पीयूष की गेंदबाजी पर 6 छक्के जड़े। इसके साथ ही पीयूष आईपीएल के इतिहास मे सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इन 6 छक्कों को मिलाकर पीयूष की गेंदबाजी के खिलाफ अब तक आईपीएल में 176 छक्के लगे हैं।
इस मामले में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ा। मिश्रा ने आईपीएल के इतिहास में 170 छक्के खाए हैं। 142 छक्कों के साथ हरभजन सिंह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
पीयूष आईपीएल के इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खबर लिखे जाने तक उनके नाम 151 विकेट दर्ज हैं। विकेटों के मामले में उनसे आगे सिर्फ लसिथ मलिंगा (170) और अमित मिश्रा (157) ही हैं।