World Cup 2023 के लिए R. Ashwin को क्यों नहीं चुना गया? जान लीजिए कारण
World Cup 2023 के लिए भारतीय 15 सदस्य टीम का ऐलान हो चुका है। आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए कई बड़े नामों को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। इन्हीं बड़े नामों में से एक हैं रविचंद्रन अश्विन। जी हां, अश्विन 50 ओवर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलते नज़र नहीं आएंगे क्योंकि इस मेगा इवेंट के लिए उनका टीम में चुनाव नहीं किया गया है। अश्विन इंडियन क्रिकेट टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी हैं ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिरी 50 ओवर वर्ल्ड कप के लिए उन्हें सेलेक्टर्स ने क्यों नहीं चुना? अगर आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट पीयूष चावला ने इसका जवाब दिया है।
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स पर एक फैन ने यह सवाल किया कि क्या अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जाना चाहिए था? इसका जवाब पीयूष चावला ने दिया। वह बोले, 'देखिए, अश्विन की बात की जाए तो वह एक धुरंधर गेंदबाज हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में नजर डाले तो उन्होंने लंबे समय में वह नहीं खेला है। आपने (चयनकर्ताओं) पिछले दो सालों में जो स्क्वाड बनाया है वो 20-25 खिलाड़ी, मुझे लगा नहीं कि अचानक उन खिलाड़ियों में अश्विन शामिल हो सकते हैं। अगर आपको एक ऑफ स्पिनर इसलिए चाहिए क्योंकि हर टीम के पास दो-तीन बाएं हाथ के गेंदबाज हैं तो वो काम कुलदीप यादव भी कर सकते हैं। क्योंकि वो भी उन्हें गेंद बाहर निकालते हैं।'
बता दें कि बीते समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी कई बार यह साफ कर चुके हैं कि उन्होंने वर्ल्ड कप स्क्वाड का फैसला कर लिया है, उन्होंने 20-25 खिलाड़ियों का पूल बनाया है जिसमें से ही टीम का चयन किया जाएगा। देखने को भी ऐसा ही मिला। लंबे समय में रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी वनडे टीम से बाहर हैं जिन्हें अब एशिया कप और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले भी नजरअंदाज किया गया।
Also Read: Live Score
2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर,सूर्यकुमार यादव।