कोलकाता ने दिल्ली को 13 रन से हराया, पीयूष चावला चमके
7 मई/कोलकाता (CRICKETNMORE) । पीयूष चावला की करिश्माई गेंदबाजी और यूसुफ पठान की शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 158 रन ही बना सकी। 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट लेने और 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए पीयूष चावला को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत धीमी पर संभली हुई रही औऱ श्रेयर अय्यर और मनोज तिवारी की सलामी जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 63 रन जोड़े। 28 गेदों में 25 रन बनाकर झूझ रहे मनोज तिवारी को पीयूष चावला ने सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दिल्ली के स्कोर में 8 रन जुड़े ही थे कि चाइनमैन ब्रैड हॉग ने दूसरे सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चलता कर दिया। अय्यर ने 35 गेदों में 40 रन की पारी खेली। इसके बाद दिल्ली दबाव में आ हई और 96 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते 4 शीर्षक्रम बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए। बल्लेबाजी ऑर्डर में आज ऊपर बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव फ्लॉप रहे औऱ 6 गेंद में केवल 10 रन ही बना पाए और वहीं पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले युवराज सिंह (0) आज खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 111 रन के कुल स्कोर पर पीयूष चावला ने कप्तान जेपी ड्यूमिनी को आउट कर दिल्ली दी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। उन्होंने 16 गेदों में 25 रन बनाए। इसके बाद ऐंजलो मैथ्यूज (22 रन) और सौरभ तिवारी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 32 रन जोड़कर टीम को जीत की तरफ ले जाने कोशिश करी लेकिन नाकाम रहे। कोलकाता के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे पीयूष चावला ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 अहम विकेट लिए। इसके अलावा ब्रैड हॉग और आंद्रे रसेल ने भी एक-एक विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरूआत साधारन रही है गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 38 की पार्टनरशिप करी। गौतम गंभीर 12 रन बनाकर जहीर खान के शिकार बने। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता की पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते रहे और मनीष पांडे के साथ दूसरे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप की। उथप्पा 32 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने। उथप्पा के आउट होने के बाद मनीष पांडे भी ज्यादा देर तक रूक नहीं पाए और 22 रन बनानें के बाद युवराज सिंह के शिकार बने। कोलकाता के तरफ से यूसुफ पठान ने तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 150 के पार ले जाने में मुख्य भुमिका निभाई। यूसुफ पठान ने केवल 24 गेंद पर 3 चौके औऱ 3 छक्के की सहायता से 42 रन की लाजबाव पारी खेली। यूसुफ पठान की आतिशी पारी का अंत इमरान ताहिर ने किया। आंद्रे रसेल आज कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 5 रन बनाकर इमरान ताहिर ने उनको पवेलियन चलता किया।
दिल्ली के तरफ से इमरान ताहिर ने 2 विकेट झटके तो जहीर खान को 1 विकेट मिला तो एल्बी मोर्कल को भी 1 विकेट मिला।