IPL 2020: पीयूष चावला ने चटकाया आईपीएल के 13वें सीजन का पहला विकेट, रोहित शर्मा को दिखाई पवेलियन की राह

Updated: Sat, Sep 19 2020 20:15 IST
Piyush Chawla

आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है। आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। इस मैच के साथ आईपीएल के 13वें संस्करण की शुरुआत अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुई। इस सीजन का पहला विकेट चेन्नई के लेग स्पिनर पीयूष चावला के नाम रहा।

मुंबई इंडियंस की टीम को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। रोहित 10 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। पीयूष चावला ने चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता दिलाई है। इस सीजन का पहला मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है।

चेन्नई और मुंबई ने अब तक आईपीएल में एक-दूसरे से कुल 28 मैच खेले हैं, जिसमें 17 में मुंबई को जीत हासिल हुई है। वहीं चेन्नई को सिर्फ 11 मैचों में जीत नसीब हो पाई है। पिछले सीजन में दोनों टीमों ने अपना आखिरी मैच आईपीएल फाइनल 2019 खेला था, जहां मुंबई ने धोनी की अगुवाई वाली टीम को हराकर आईपीएल का चौथा खिताब अपना नाम किया था। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):

मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम कुरैन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी एनगिडी।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बॉल्ट, बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें