IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया इस चीज से उन्हें होगा डे-नाइट टेस्ट मैच में फायदा

Updated: Fri, Nov 01 2019 10:06 IST
Rohit Sharma (IANS)

नई दिल्ली, 1 नवंबर,| भारतीय क्रिकेट टीम 22 से 26 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात का अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय खिलाड़ियों में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी को ही घरेलू क्रिकेट में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। दोनों खिलाड़ी 2016 में ईडन गार्डन्स में सीएबी के सुपर लीग फाइनल में डे-नाइट क्रिकेट खेल चुके है।

 

लेकिन अब टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव हासिल है और उनका यह अनुभव आगामी डे-नाइट टेस्ट मैच में मदद करेगा।

रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, " डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं दूसरों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से एक मैच खेल चुका हूं और मुझे इसका अच्छा अनुभव हासिल हुआ था। अब मौका फिर से आया है तो मैं अच्छा करने की कोशिश करूंगा और हम मैच जीतेंगे।"

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है और रोहित को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित ने कहा कि टीम का नेतृत्व करना उनके लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने कहा, "ये चीजें हमारे हाथ में नही है। एक हो या 100, यह सम्मान की बात है। मैं पहले भी टीम की कप्तानी कर चुका हूं और मुझे इसका अच्छा अनुभव है। मैं यह नहीं सोचता कि मुझे कितने समय तक कप्तान बने रहना है। जब भी मुझे टीम की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो मैं इसका आनंद लेता हूं।"

रोहित ने साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य पर भी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, "मैंने इन सब चीजों के बारे में कुछ भी नहीं सुना है। आप ही इन सब चीजों के बारे में बता रहे हैं।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें