ये 8 खिलाड़ी बन सकते है आईपीएल 2018 के स्टार परफ़ॉर्मर, जानिए

Updated: Wed, Apr 04 2018 14:15 IST

April 3 (CRICKETNMORE) - आईपीएल 2018 का आगाज होने वाला है। फैन्स आईपीएल का इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर चौके और छक्के की बरसात होने वाली है। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार के आईपीएल में कौन सा खिलाड़ी अपने टीम के लिए हीरो साबित होता है।

ऐसे में आईए जानते हैं आईपीएल 2018 में ऐसे 8 खिलाड़ियों के बारे में जो अपनी - अपनी टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं।

विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

आईपीएल 2018 में विराट कोहली सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली का बल्ला इस पूरे टूर्नामेंट में चला तो यकिन मानिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है। 

अबतक कोहली ने आईपीएल में 4418 रन बना लिए हैं। इसके साथ - साथ आपको बता दें कि आईपीएल 2016 में किंग कोहली के बल्ले से 973 रन निकले थे। हालांकि आईपीएल 2017 में कोहली अपने रंग में नहीं दिखे थे लेकिन जिस अंदाज के साथ उनका करियर बढ़ा है उससे सभी को उम्मीद है कि आईपीएल 2018 में कोहली कमाल करेगें।

 

ग्लेन मैक्सवेल (दिल्ली डेयरडेविल्स)

ग्लेन मैक्सवेल भले ही आईपीएल 2017 में कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज उनको आईपीएल 2018 में अहम खिलाड़ियों की सूची में लाकर खड़ा कर देता है।

आईपीएल 2018 के ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 9 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया है। अब तक आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने 1128 रन बनाए हैं। ग्लेन मैक्सवेल की खासियत ये है कि मैच के दौरान कभी भी अपनी बल्लेबाजी से मैच का पासा पलट सकते हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम मैनेजमेंट दुआ कर रही होगी कि इस बार आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला अपने रंग में दिखे।

सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

सुनील नरेन एक बार फिर केकेआर के लिए आईपीएल में अहम साबित हो सकते हैं। पिछले आईपीएल में जिस अंदाज के साथ सुनील नरेन ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस किया था वो कमाल का रहा था। 

टी- 20 क्रिकेट में सुनील नरेन एक घातक गेेंदबाज बन गए हैं। खासकर अपनी गेंदबाजी के दौरान रन कम देना उनकी गेंदबाजी की खासियत रही है। ऐसे में आईपीएल 2018 में एक बार फिर केकेआऱ को उनसे काफी उम्मीद है।

 

एबी डीविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

आईपीएल 2018 में एबी डीविलियर्स सबसे आकर्षक खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतरेगें। एबी डीविलियर्स का फैन फॉलोइंग भारत में काफी ज्यादा है। आईपीएल 2018 में फैन्स एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी देखना के लिए बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल में एबी डीविलियर्स ने अबतक 3473 रन बना लिए हैं। एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी आईपीएल 2018 में चली तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम खिताब जीत पाने में सफल रह सकती है।

बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

हमेशा की तरह बेन स्टोक्स पर सभी को काफी उम्मीद है। बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 12.5 करोड़ रूपये में खरीदकर टीम में शामिल किया गया है। इससे ये बात साबित हो जाती है कि बेन स्टोक्स से कितनी उम्मीदें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने लगाए रखा है।

साल 2017 के आईपीएल में बेन स्टोक्स ने 12 मैचों में 12 विकेट के साथ 316 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। ऐसे में फैन्स को भी बेन स्टोक्स से काफी उम्मीद है।

क्रिस गेल (किंग्स इलेवन पंजाब)

भले ही क्रिस गेल को ऑक्शन के आखिरी समय में खरीदकर टीम में शामिल किया गया है। लेकिन जिस विस्फोटक अंदाज में क्रिस गेल बल्लेबाजी करते हैं उसी अंदाज में यदि वो आईपीएल 2018 में सफल रहे तो किंग्स इलेवन पंजाब को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है।

क्रिस गेल के नाम आईपीएल में अबतक 3626 रन दर्ज हो गए हैं। हालांकि आईपीएल 2017 गेल के लिए कोई खास साबित नहीं रहा था लेकिन गेल से सभी को काफी उम्मीदें हैं और ये बात खुद क्रिस गेल जानते हैं।

 

सुरेश रैना (चेन्नई सुपरकिंग्स)

सुरेश रैना एक बार फिर चेेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अहम खिलाड़ी हैं। रैना का टी- 20 फॉर्म देखकर यह बात रही जा सकती है। आईपीएल के इतिहास में सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। 

सुरेश रैना के नाम 4540 रन आईपीएल में दर्ज है। आईपीएल में सुरेश रैना का स्ट्राइक रेट 139.09 का रहा है। हाल के दिनों में रैना ने अपने फिटनेस पर भी काफी काम किया है और साथ ही भारत की टी- 20 टीम में भी जगह बनानें में सफल रहे थे। ऐसे में फैन्स को उम्मीद है कि रैना एक बार फिर पिली जर्सी में धमाल मचाएगें।

राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए राशिद खान अहम भूमिका निभा सकते हैं। राशिद खान इस समय दुनिया के सबसे बेहतरनी स्पिनर बनकर उभरे हैं। अभी हाल ही राशिद खान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

आईपीएल 2017 में भी राशिद खान का कमाल देखने को मिला था। राशिद खान ने अपने पहले ही आईपीएल में धमाल मचाते हुए 14 मैच में 17 विकेट चटका लिए थे। राशिद खान टी- 20 क्रिकेट के स्पेशलिस्ट स्पिनर बन गए हैं। ऐसे में आईपीएल 2018 में राशिद खान का परफॉर्मेंस सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भविष्य तय करेगा।

रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

आईपीएल 2018 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए काफी खास साबित होने वाले हैं। रोहित शर्मा का बल्ला आईपीएल 2018 के दौरान अपने रंग में रहा तो मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीतना आसान हो सकता है।

आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम 4207 रन दर्ज है तो वहीं आईपीएल 2017 में 333 रन दर्ज थे। रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर मुंबई इंडियंस को 3 दफा आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं। ऐसे में सभी को उम्मीद है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2018 में भी कमाल करेगें।


विशाल भगत

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें