T20 World Cup: इन खिलाड़ियों ने जीता है 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब, लिस्ट में 1 भारतीय

Updated: Mon, Oct 10 2022 08:42 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप का आठवां एडिशन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर 2022 से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अब तक खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और जीता ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब।

T20 World Cup 2007 –  शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

साल 2007, पाकिस्तान के विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड के पहले एडिशन में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया। अफरीदी ने पूरे टूर्नामेंट में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर छाप छोड़ी थी। इस साल उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 197.82 की स्ट्राइक रेट से 7 मैचों में 91 रन जड़े थे, वहीं गेंदबाज़ी करते हुए अफरीदी ने 6.71 की इकोनॉमी के साथ 12 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय किया था।  

T20 World Cup 2009 – तिलकरत्ने दिलशान (Tilakaratne Dilshan)

साल 2009, टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे एडिशन में श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज़ तिलकरत्ने दिलशान को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस सीजन दिलशान ने 7 मैचों में 52.83 की औसत से 317 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में दिलशान का स्ट्राइक रेट 144.74 का रहा था। इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी जड़ी थी। श्रीलंका ने फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां उन्हें पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

T20 World Cup 2010 – केविन पीटरसन (Kevin Pietersen)

साल 2010, इंग्लैंड के लिए यह टी-20 वर्ल्ड कप बेहद ही खास था। इस साल पहली बार इंग्लिश टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। टीम के स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था। पीटरसन ने टूर्नामेंट में खेले 6 मुकाबलों में 137.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 248 रन बनाए थे। टूर्नामेंट के दौरान पीटरसन का औसत 62.00 का रहा था। फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से धूल चटाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।

T20 World Cup 2012 – शेन वॉटसन (Shane Watson)

साल 2012, टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे एडिशन में शेन वॉटसन ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया था। टूर्नामेंट में वॉटसन ने 6 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 249 रन जड़े थे। पूरे टूर्नामेंट में वॉटसन की औसत 49.80 की रही थी। वहीं इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने 7.33 की इकोनॉमी के साथ 11 विकेट भी अपने नाम किये थे। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में सेमी-फाइनल तक का सफर तय किया था।

T20 World Cup 2014 –  विराट कोहली (Virat Kohli)

साल 2014, टी-20 वर्ल्ड कप के पांचवें एडिशन ने विराट कोहली का बल्ला खूब गरजा था। टूर्नामेंट में विराट ने 6 मैचों में 106.33 की बेहतरीन औसत से 319 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैचों में चार फिफ्टी जड़ी थी। भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन आखिरी मैच में उन्हें श्रीलंका ने 6 विकेट से मात दी थी। विराट ने फाइनल में 77 रन ठोके थे। विराट को उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

T20 World Cup 2016 –  विराट कोहली (Virat Kohli)

साल 2016, टी-20 वर्ल्ड का छठा एडिशन। इस साल भी विराट कोहली के नाम का डंका खूब बजा। टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज़ के बैट से 5 मैचों में 136.50 की असाधारण औसत से कुल 273 रन निकले थे। विराट के असाधारण प्रदर्शन के लिए उन्हें एक बार फिर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में विराट एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह अवॉर्ड दो बार अपने नाम किया है।

T20 World Cup 2021 – डेविड वॉर्नर (David Warner)

Also Read: Live Cricket Scorecard

साल 2021, पांच साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। भारत की निगरानी में यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा था। इस बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने नाम किया। वॉर्नर ने टूर्नामेंट में 7 मुकाबलों के दौरान 289 रन जड़े थे। वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 146.70 का रहा था। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ के बैट से तीन हाफ सेंचुरी निकली थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम भी किया था।

एक नज़र अब तक हुए टी20 विश्व कप पर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें