बांग्लादेश दौरे पर भारत की मजबूत टीम आने पर मशरफे मुर्तजा ने जतायी खुशी

Updated: Thu, May 21 2015 14:49 IST

ढाका/नई दिल्ली, 21 मई (CRICKETNMORE) । भारत द्वारा अगले महीने होने वाले बांग्लादेश दौरे पर अपनी मजबूत टीम भेजने पर बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने खुशी जाहिर की है । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी।बांग्लादेश दौरे पर खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में ही होगी।

वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के अनुसार भारत द्वारा चुनी गई टीम के साथ ही उन अटकलों पर विराम लग गया जिसके अनुसार भारत इस दौरे के लिए अपने शीर्ष खिलाड़ियों को आराम देने वाला था।

मुर्तजा ने गुरुवार को कहा, "सभी उनकी सबसे मजबूत टीम के आने की उम्मीद कर रहे थे। हमें पता है कि कोई भी भारतीय टीम चुनौतीपूर्ण होगी। और अब चूंकि उनकी सबसे मजबूत टीम यहां आ रही है तो चुनौती और बढ़ गई है।"

भारतीय चयनकर्ताओं ने आईसीसी विश्व कप के लिए चयनित टीम में ही भरोसा जताया, जिसने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में हुए विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को मात दी थी।

मुर्तजा ने कहा, "उनकी वनडे टीम वही है जो विश्व कप में थी। सिर्फ मोहम्मद समी चोट के कारण टीम में नहीं होंगे। उनकी बल्लेबाजी निसंदेह रूप से दुनिया की शीर्ष बल्लेबाजी है, जो हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें