दिल्ली में वायु प्रदूषण के कारण हेल्थ इमरजेंसी, खिलाड़ियों को परेशानी से बचाने के लिए किया जा रहा है ऐसा काम

Updated: Sun, Nov 03 2019 13:43 IST
twitter

3 नवंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी-20 मैच दिल्ली में आज शाम को खेला जाएगा। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी-20 मैच भारतीय टीम खेलने मैदान पर उतरेगी।

आपको बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण जनवरी के बाद पहली बार 'आपात श्रेणी' में पहुंचा है जिसके कारण दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया गया। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा हो रही है कि इतनी बुरी हालत के बीच में टी-20 मैच किस तरह से खेला जाएगा।

हर किसी को ये उम्मीद है कि मैच के दौरान फैन्स कम संख्या में अरूण जेटली स्टेडियम मैच देखने पहुंचेगें। गौरतलब है कि शुरूआत में ये कहा जा रहा था कि टी-20 मैच को रद्द कर देना चाहिए लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष ने गांगुली ने माना कि आखिरी समय में टी-20 मैच को रद्द नहीं किया जा सकता है।

आपको बता दें कि वायु प्रदूषण के कारण अरूण जेटली स्टेडियम के आस- पास पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे मैच देखने आने वाले फैन्स को ज्यादा मुश्किल हालात का सामना करना ना पड़े। दिल्ली में पहला टी-20 मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें