IPL 2020: हेड कोच रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स टीम में इस चीज पर दे रहे हैं सबसे ज्यादा ध्यान

Updated: Sat, Sep 12 2020 23:05 IST
Image Credit: Delhi Capitals Twitter

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग का ध्यान इस समय तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है और साथ ही उनकी कोशिश है कि खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की स्थिति में अपने आप को ज्यादा परेशान न करें। यह कहना है टीम के टेलेंट स्काउट डेवलेपमेंट के मुखिया विजय दहिया का। 

फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान के मुताबिक दहिया ने कहा, "पोटिंग ने जिस तरह से नेट सेशन की प्लानिंग की है वो काफी अच्छी है। उनका ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है। हम अपने साथ कुछ नेट्स गेंदबाज भी लेकर आए हैं, ताकि यहां की मुश्किल परिस्थितियों में सीजन में हमारे खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा न हो।"

भारत के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, "मुझे लगता है कि सपोर्ट स्टाफ में उन लोगों के होने से ज्याद असर पड़ता है जो लोग पहले खेले हों। इससे वो एक खिलाड़ी के तरह सोचते हैं और खिलाड़ियों को भी उनसे सीखने के लिए काफी कुछ मिलता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें