कमाल कर दिया पूजा वस्त्रकार ने, ऐसा धमाका करने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 मार्च, वडोदरा (CRICKETNMORE)। वडोदरा में खेले गए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट और भारतीय महिला के बीच पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हरा दिया। 

भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए केवल 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर निकोल बोल्टन ने शानदार 100 रन की पारी खेली और अकेले दम पर भारतीय महिलाओं को मैच से बाहर का रास्ता दिखा दिया। 

हालांकि भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत की क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार ने एक खास रिकॉर्ड इस मैच में बना लिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पूजा वस्त्रकार भारत की पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बनी जो नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाने में सफल रही। पूजा वस्त्रकार ने शानदार 51 रन की पारी खेली।

इसके अलावा पूजा वस्त्रकार महिला क्रिकेट के वनडे क्रिकेट में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनानें का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पूजा वस्त्रकार ने इस मामले में न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर लुसी डूलन  के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

लुसी डूलन ने साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए 48 रन की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें