64 साल की उम्र में किया टी-20I डेब्यू, 3 दिन में खेले 3 मैच और रच दिया इतिहास

Updated: Thu, Apr 10 2025 16:48 IST
Image Source: Google

दुनियाभर में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय होता जा रहा है और ये खेल ना सिर्फ युवाओं को बल्कि कई उम्रदराज क्रिकेटर्स को भी अपनी ओर खींच रहा है। इसका नतीजा ये निकला है कि पुर्तगाल से एक ऐसी ही उम्रदराज खिलाड़ी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया है। पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने 64 साल की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया है।

वो इस उम्र में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गई हैं और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है। 64 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 7 अप्रैल को नॉर्वे के खिलाफ अल्बर्गारिया में टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में पुर्तगाल के लिए खेला। चाइल्ड ने फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (62 वर्ष, 145 दिन) और केमैन के मैली मूर (62 वर्ष, 25 दिन) को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। अब वो केवल जिब्राल्टर की सैली बार्टन से पीछे हैं, जिन्होंने 66 वर्ष और 334 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

हालांकि, वो अपने डेब्यू पर कुछ खास नहीं कर पाईं और आउट होने से पहले उन्होंने केवल 2 रन बनाए। इस मैच में पुर्तगाल ने 110 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की। ​​जोआना को दूसरे और तीसरे टी-20 इंटरनेशनल दोनों के लिए प्लेइंग इलेवन में रखा गया, जिससे उनकी टीम को नॉर्वे पर 2-1 से सीरीज जीतने में मदद मिली। जोआना ने तीन दिन में तीन मैच खेलकर दिखाया कि वो बेशक उम्र से बूढ़ी हो गई हैं लेकिन उनके अंदर का जोश और फिटनेस अभी भी बरकरार है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस सीरीज़ के अलावा, जोआना ने कोई अन्य प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन दर्ज नहीं किया है। फिर भी सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनकी प्रेरणादायक, उम्रहीन उपलब्धि के लिए उनकी प्रशंसा की है। जोआना पुर्तगाल की उस टीम का हिस्सा हैं जिसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम में 15 वर्षीय इशरीत चीमा, 16 वर्षीय मरियम वसीम और 16 वर्षीय अफशीन अहमद भी शामिल हैं। इस सीरीज़ के दौरान, जोआना ने शुरुआती मैच में 2 रन बनाए और चार गेंदें फेंकी, जिसमें उन्होंने 11 रन दिए। 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें