IPL 2025: क्लासेन-मनोहर की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ बनाए 143 रन, ट्रेंट बोल्ट ने झटके 4 विकेट

Updated: Wed, Apr 23 2025 22:00 IST
Image Source: X

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन ने 71 और अभिनव मनोहर ने 43 रन की अहम पारियां खेलीं। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। शुरुआती झटकों के बाद क्लासेन और मनोहर ने हैदराबाद की पारी को संभाला।

राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहे आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले के भीतर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए और सिर्फ 24 रन बना सकी। ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी जल्दी पवेलियन लौट गए।

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा। दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने शुरुआती झटके दिए। ट्रेंट बोल्ट ने ट्रैविस हेड (0) और अभिषेक शर्मा (8) को आउट किया, जबकि दीपक चाहर ने ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) को चलता किया।

इसके बाद हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी की। क्लासेन ने 44 गेंदों पर 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों पर 43 रन जोड़े।

मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में फिर से वापसी की। जसप्रीत बुमराह ने क्लासेन को आउट किया, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने आखिरी ओवर में अभिनव मनोहर और पैट कमिंस को बोल्ड कर सनराइजर्स को 143 रन तक ही सीमित कर दिया।

मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, दीपक चाहर ने 2 विकेट झटके। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलता मिली।

इस मैच के लिए टीमें
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर।

मुंबई इंडियंस: रायन रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
इम्पैक्ट: रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, सत्यनारायण राजू, राज बावा, रॉबिन मिंज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें