प्रभसिमरन की धमाकेदार 91 रन की पारी के बाद अर्शदीप के कहर से पंजाब की 37 रन से जीत, प्लेऑफ के और करीब पहुंची टीम

Updated: Mon, May 05 2025 02:11 IST
Image Source: X

PBKS vs LSG Match Highlights: धर्मशाला(Dharamsala) में खेले गए IPL 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स(PBKS) ने प्रभसिमरन सिंह(Prabhsimran Singh) की 91 रन की तूफानी पारी और अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाज़ी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) को 37 रन से हराकर 15 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही जब पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (91 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 7 छक्के) और जोश इंग्लिस (30 रन, 14 गेंद) ने रनों की रफ्तार बढ़ाई। श्रेयस अय्यर ने 25 गेंदों में 45 रन बनाकर मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी। अंतिम ओवरों में शशांक सिंह (33* रन, 15 गेंद) और मार्कस स्टोइनिस (15 रन, 5 गेंद) ने ताबड़तोड़ रन जोड़े। खासकर 18वें ओवर में आवेश खान के खिलाफ 26 रन आए जिसके चलते टीम का स्कोर 236 रन हो गया।

237 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। मिचेल मार्श (0 रन) और एडेन मार्करम (13 रन) को अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में आउट कर झटका दिया। निकोलस पूरन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। कप्तान ऋषभ पंत (18 रन) भी बल्ला हाथ से छूटने के बाद आउट हो गए। 

डेविड मिलर भी 11 रन बनाकर जल्दी आऊट हो गए। अब्दुल समद (45 रन) ने कुछ कोशिश की, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी। आयुष बडोनी ने जरूर संघर्ष किया और 40 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

पंजाब की गेंदबाज़ी:

  • अर्शदीप सिंह: 3 विकेट (4 ओवर, 16 रन)
  • अजमतुल्लाह ओमरजई: 2 विकेट
  • मार्को यान्सेन और युजवेंद्र चहल: 1-1 विकेट
  • विजयकुमार वैशाख सबसे महंगे साबित हुए (3 ओवर, 49 रन, 0 विकेट

पंजाब ने यह मैच 37 रन से जीत लिया और 15 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। वहीं, लखनऊ को सीजन की 6वीं हार झेलनी पड़ी। अब प्लेऑफ में बने रहने के लिए लखनऊ को अपने बाकी सभी मैच जीतने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें