IPL 2020: विराट कोहली को अनदेखा कर जिसे खरीदा था, दिल्ली कैपिटल्स ने अब उस खिलाड़ी को चुना नेट गेंदबाज
29 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने बतौरे नेट गेंदबाज टीम में शामिल किया है। प्रदीप के अलावा चार और गेंदबाज है जो दिल्ली की टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर यूएई जाएंगे
दिल्ली की टीम में इशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, हर्शल पटेल तथा आवेश खान के रूप में सारे दाएं हाथ के गेंदबाज है ऐसे में उन्होंने प्रदीप सांगवान और मुंबई इंडियंस के तरफ से आईपीएल खेल चुके पवन सुयाल को टीम में शामिल किया है ताकी दिल्ली के बल्लेबाज बाएं हाथ के गेंदबाजों को खेलने का अभ्यास कर सके। प्रदीप औऱ पवन के अलावा प्रांशु विजयरण, हर्ष त्यागी, रजत गोयल, बॉबी यादव भी दिल्ली के नेट गेंदबाजों की लिस्ट में हैं।
प्रदीप इससे पहले आईपीएल में दिल्ली, कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात लायंस तथा मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके है। दिलचस्प बात ये है कि 2008 के आईपीएल नीलामी में तब दिल्ली कैपिटल्स (उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स) की मैनेजमेंट ने भारतीय विराट कोहली को अनदेखा कर प्रदीप सांगवान को टीम में खरीदा था।
जब प्रदीप ने दिल्ली के तरफ से आईपीएल खेलना शुरू किया था तो उनके साथ टीम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ तथा ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ भी थे। प्रदीप साल 2013 में बीसीसीआई के डोप टेस्ट में फेल हो गए जिसके बाद उनके ऊपर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से बैन लगा गया। सांगवान में आईपीएल में अभी तक कुल 39 मैच खेले जी जिसमें उन्होंने कुल 35 विकेट चटकाए है।
2009 में उन्होंने दिल्ली के तरफ से खेलते हुए 13 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे और दिल्ली को सेमीफाइनल में पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई थी।