VIDEO: स्टंप उड़ा गई Prasidh Krishna की जबरदस्त गेंद, Quinton de Kock भी रह गए दंग
भारत और साउथ अफ्रीका के निर्णायक मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से मैच का रुख पलट दिया। पहले स्पेल में पिटने के बाद कृष्णा ने दमदार वापसी की और अपने विकेटों में डि कॉक जैसी बड़ी विकेट शामिल की। डिकॉक शतक जड़ने के बाद सेट थे, लेकिन कृष्णा की फुल लेंथ गेंद पर वो चूक गए और स्टंप बिखरते ही स्टेडियम में रोमांच भर गया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे में भारत के तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डि कॉक को जिस तरह आउट किया, वह मैच का बड़ा मोमेंट बन गया। डि कॉक पूरी लय में थे और लगातार भारतीय गेंदबाज़ों पर हमला कर रहे थे, लेकिन कृष्णा ने अपनी रफ्तार और लाइन से उन्हें मात दी।
डि कॉक अपने शतक के बाद और तेज खेलना चाहते थे। कृष्णा ने विकल्प बदलते हुए ऑफ स्टंप लाइन पर फुल लेंथ गेंद फेंकी। डि कॉक ने इसे लेग साइड में हिट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले के नीचे से निकलकर सीधे स्टंप से टकराई। गेंद की रफ्तार इतनी जबरदस्त थी कि ऑफ और मिडिल स्टंप हवा में उछल गए।
VIDEO:
इस विकेट ने मुकाबले की तस्वीर बदल दी, क्योंकि इससे पहले डि कॉक भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी थे और 89 गेंदों में शानदार 106 रन बना चुके थे, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में 270 रन पर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से क्विंटन डिकॉक ने 106 रन और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
भारत के लिए गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके, जबकि अर्शदीप सिंह और रविंद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग XI): रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यान्सेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, ओटनील बार्टमैन।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेट कीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।