हिटमैन रोहित शर्मा ने बताया, टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल मैं से क्या खेलना चाहेंगे

Updated: Sun, Jun 14 2020 16:23 IST
Twitter

मुंबई, 14 जून | भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को कहा कि वह टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल, दोनों खेलना पसंद करेंगे। रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी चैट सेशन में कुछ सवालों के जवाब दिए।

जो पहला सवाल उनके सामने आया वो था कि वो क्या खेलना पसंद करेंगे, टी-20 वर्ल्ड कप या आईपीएल? इस पर रोहित ने कहा, 'दोनों'।

टी-20 वर्ल्ड कप इसी साल आस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होना है, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इस पर काले बादल मंडरा रहे हैं।

इस वर्ल्ड कप के बाद भारत को आस्ट्रेलिया का दौरा करना है जहां उसे चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट गाबा में खेला जाएगा। इसके बाद एडिलेड ओवल, एमसीजी और एससीजी में बाकी के तीन मैच खेले जाएंगे।

रोहित ने आस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने के सवाल पर कहा, "यह निश्चित तौर पर चुनौतीपूर्ण होगा।"

रोहित ने कहा कि वह स्टीव स्मिथ और जेसन रॉय की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं। रोहित से जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक शब्द में बयान करने को कहा तो उन्होंने कहा, 'लीजेंड'।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें