सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी लाहौर

Updated: Tue, Feb 10 2015 00:07 IST

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (हि.स.) । पाकिस्तान की टीम लाहौर लॉयंस चैंपियंस लीग टी20 में ग्रुप ए के आज बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम होने वाले मैच में पर्थ स्कोरचर्स पर बड़ी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी। इस ग्रुप से आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी है ऐसे में लॉयंस की निगाह चेन्नई सुपरकिंग्स को रन गति में पीछे छोड़ने पर टिकी हैं। लाहौर अभी तीन मैचों में छह अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर्थ स्कोरचर्स सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गयी है। उसके तीन मैचों में केवल चार अंक हैं। वह हालांकि पाकिस्तानी टीम का खेल खराब करने के उद्देश्य से इस मैच में उतरेगी।

क्वालीफाइंग से मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाली मोहम्मद हफीज की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के सामने वास्तव में बड़ी कठिन चुनौती है क्योंकि उसे न सिर्फ यह मैच जीतना होगा बल्कि उसकी जीत इतनी बड़ी होनी चाहिए जिससे वह चेन्नई को रन गति में पीछे छोड़कर अंतिम चार में जगह बना सके। लाहौर की बल्लेबाजी काफी हद तक साद नसीम, हफीज, अहमद शहजाद और उमर अकमल पर टिकी है। अकमल ने क्वालीफाईंग में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करो या मरो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले मैच में डाल्फिन्स के खिलाफ भी नाबाद 73 रन की पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक पांच मैचों में 163 रन बनाये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें