ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को खलेगी सईद अजमल की कमी

Updated: Tue, Feb 10 2015 08:17 IST

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (हि.स.) । आज से शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान को अपने शीर्ष गेंदबाज सईद अजमल की कमी काफी खलेगी जिन्हें संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये निलंबित कर दिया गया था। पाकिस्तान को अजमल की भरपायी करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ेगी क्योंकि वह पिछले पांच साल में अकेले दम पर सभी तीनों प्रारूपों के उन्हें मैचों में जीत दिलाते रहे हैं।

गौरतलब है कि उन्हें अगस्त में श्रीलंका के दौरे पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट किया गया था और इसके बाद उनके बायो मैकेनिक आकलन में उनकी गेंदबाजी को अवैध पाया गया जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया।

कप्तान मिस्बाह उल हक ने हालांकि पाकिस्तान को आगे बढ़ने पर जोर दिया। पाकिस्तान को आल राउंडर मोहम्मद हफीज भी कमी खलेगी जो शनिवार को अपने हाथ में चोट लगा बैठे थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपने नियमित कप्तान माइकल क्लार्क के बिना होगी जो हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं। आल राउंडर शेन वाटसन और मिशेल मार्श भी टीम में नहीं होंगी जिन्हें क्रमश: टखने और हैमस्ट्रिंग की चोट हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली ने कहा कि पाकिस्तानी टीम अजमल के बिना भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि वह पाकिस्तान के लिये बहुत महत्वपूर्ण रहा है। लेकिन पाकिस्तान भी साबित करने की कोशिश करेगा कि वे उस पर ज्यादा निर्भर नहीं करते और यह हमारे लिये एक अलग चुनौती पेश करेगा।" मिस्बाह उल हक ने कहा, ‘‘अजमल की कमी पूरी करना सचमुच मुश्किल है क्योंकि वह वनडे रैंकिंग में पहले या दूसरे नंबर का गेंदबाज रहा है, लेकिन अगर अजमल नहीं खेल रहा है तो हमें उसकी जगह भरने की कोशिश करनी चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।" पाकिस्तानी टीम में दो बायें हाथ के स्पिनर हैं जिसमें रजा हसन और अनुभवी जुल्फिकर बाबर शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें