IPL 2019: आज किंग्स XI पंजाब से भिड़ेगी कोहली की आरसीबी,देखें संभावित प्लेइंग XI

Updated: Wed, Apr 24 2019 12:13 IST
© BCCI

बेंगलुरू, 24 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में आज यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा।

बैंगलोर को अपने पिछले मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एक रन की रोमांचक जीत मिली है और उस जीत के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें अभी भी कायम है। 

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई के खिलाफ बैंगलोर ने सात विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। इसके जवाब में चेन्नई की टीम धोनी के 48 गेंदों पर बनाए गए पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद एक रन से मैच हार गई थी। 

विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर आईपीएल के 12वें संस्करण में 10 मैचों में तीन जीत और सात हार के साथ तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है और अब प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टीम को बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे।

बैंगलोर को विराट के अलावा अब्राहम डी विलियर्स, पार्थिव पटेल और मोइन अली जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

 

गेंदबाजी में डेल स्टेन के टीम से जुड़ने से उसे काफी फायदा हुआ है। स्टेन न सिर्फ तेज गेंदबाजी कर रहे हैं बल्कि अहम मौकों पर टीम को सफलता भी दिला रहे हैं। 

दूसरी तरफ रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब को अपने पिछले मुकाबले में फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। 

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शािमल किए गए केएल राहुल और क्रिस गेल के अलावा टीम का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है। 

पंजाब इस समय 10 मैचों में पांच जीत और इतने ही हार के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर है। 

इस सीजन में जब दोनों टीमें 13 अप्रैल को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ी थी तो बैंगलोर ने पंजाब को आठ विकेट से हराया था और अब वह उस मनोवैज्ञानिक बढ़त के साथ मैच में उतरेगा।  

देखें टीम

बैंगलोर संभावित XI: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तानी), एबी डी विलियर्स, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, पवन नेगी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल

पंजाब संभावित XI: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, डेविड मिलर, हार्डस विलोजेन / निकोलस पूरण, सैम क्यूरन, हरप्रीत बराड़ / अर्शदीन सिंह, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन,
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें