CT 2025 Final: भारत-न्यूजीलैंड के महामुकाबले में क्या हो सकती है प्लेइंग XI, 25 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका
India vs New Zealand Final Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड की टीम रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशऩल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला यानी फाइनल मैच खेलने उतरेगी। सेमीफाइनल में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को हराकर यहां पहुंची है।
भारतीय टीम लगातार चार जीत के साथ फाइनल में आई है, जबकि न्यूजीलैंड लीग स्टेज में भारत से ही हारी थी।
टीम इंडिया लगातार तीसरी और कुल पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है। वहीं 2009 के बाद न्यूजीलैंड टीम पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच पहले भी फाइनल मुकाबला हो चुका है, साल 2000 में। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम भारत को हराकर चैंपियन बनी थी।
कैसा रहा है रिकॉर्ड
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड थोड़ा बेहतर रहा है। दोनों ही टीमों के बीच आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में कुल 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ने छह और भारत ने पांच मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 61 औऱ न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। 7 मैच बेनतीजा और एक टाई रहा है।
दोनों टीमों का रहा है दमदार प्रदर्शन
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है, बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब चला। इसके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी पिछले मुकाबलों में अहम योगदान दिया है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं, उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है।
वहीं गेंदबाजों का भी दबदबा रहा है, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के आने से गेंदबाजी और मजबूत हुई है।
न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र और केन विलियमसन की जोड़ी ने बल्लेबाजी से धमाल मचाया है। रचिन तीन मैच में दो शतक जड़े हैं, वहीं पिछले दो मैच में विलियमसन ने दो बड़ी पारियां खेली हैं, जिसमें शतक भी है। वहीं कीवियों ने गेंदबाजी में भी कमाल किया है। मैट हेनरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए हैं।
ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में किसी बदलाव की संभावना कम है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट विजयी संयोजन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड के टीम में दो बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाज मैट हेनरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कंधे में चोट लगी थी, उनका इस मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा। वह बाहर जाते हैं तो जैकब डफी को मौका मिल सकता है। इसके अलावा विल यंग की जगह डेवोन कॉनवे की वापसी हो सकती है।
भारत की संभावित इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड की संभावित इलेवन
रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे या विल यंग , केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेरिल मिचेल, मैट हेनरी या जैकब डफी, विलियम ओरूर्के।
बन सकता है खास रिकॉर्ड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
विराट कोहली ने अभी तक 301 वनडे मैच की 289 पारियों में 14I80 रन बनाए हैं। अगर वह 55 रन बना लेते हैं तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। जिनके नाम 404 मैच की 380 पारियों में 14234 रन दर्ज हैं।