जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरूआत करना चाहेगा मेजबान ऑस्ट्रेलिया

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

14 फरवरी/मेलबर्न (CRICKETNMORE) । आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 के दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम आमनें-सामनें होंगी औऱ जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरूआत करना चाहेगी । चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 साल बाद अपनी धरती पर वर्ल्ड कप का मैच खेलेगी।  

मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा भारी रहेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले 13 वन डे मुकाबलों में से एक मैच भी नहीं हारी है। हाल ही में हुई ट्राई सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत औऱ इंग्लैंड दोनों के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं हारा है और इंग्लैंड को फाइनल में हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम की थी। चोटिल माइकल क्लार्क और जेम्स फॉल्कनर इंग्लैंड पूर्ण रूप से स्वस्थ न होने के कारण मैच नहीं खेल पाएंगे। मिचेल जॉनसन औऱ मिचेल स्टार्क का इंग्लैंड के खिलाफ खेलना लगभग तय है। अब यह देखने वाली बात होगी की जोश हेजलवुड और पैट कमिंस में से टीम में किस को शामिल किया जाता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी मैच में करारी हार के कारण इंग्लैंड के ऊपर अधिक दबाव रहेगा। टीम के नए कप्तान इयान मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम का पहला मैच होगा। पिछले कुछ मैचों में कप्तान इयान मॉर्गन की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। इंग्लैंड चार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड,स्टीफन फिन और क्रिस वोक्स के साथ मैदान पर उतर सकती है। 

संभावित टीमें

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच, शेन वाटसन, स्टीवन स्मिथ, जॉर्ज बेली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, मिशेल स्टार्क, जोश हैजलवुड / पैट कमिंस

इंग्लैंड : इयान बेल, मोइन अली, जेम्स टेलर, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), रवि बोपारा, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीव फिन, जेम्स एंडरसन।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें