पृथ्वी शॉ-मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर उतरते ही रचेगी इतिहास, 44 साल बाद होगा ऐसा अनोखा संयोग

Updated: Tue, Feb 04 2020 15:55 IST
Google Search

4 फरवरी,नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (5 फरवरी) को हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में तीन वनडे मैचों सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चोटों से झूझ रही भारतीय क्रिकेट टीम इस सीरीज में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ नजर आएगी।

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल इस सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाजों की भूमिका नें नजर आएंगे। मैच की पूर्व संध्या पर कप्तान विराट कोहली ने इसकी पुष्टि कर दी है। 

पृथ्वी और मयंक ने अब तक भारत के लिए वनडे मैच नहीं खेला है। भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा चौथी बार होगा जब ओपनिंग जोड़ी एक साथ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करेगी। खास बात यह है कि 44 साल पहले 1976 के न्यूजीलैंड दौरे पर दिलीप वेंगसरकर और पार्थसारथी शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने एक साथ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन की जगह पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली थी। वहीं रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 के दौरान चोटिल होकर पूरे दौरे से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला है।

विराट कोहली साफ कर चुके हैं कि टी-20 सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल इस सीरीज में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें