ENG vs IND: क्वारंटीन पीरियड पूरा कर टीम से जुड़े शॉ और सूर्यकुमार, इस कंडीशन पर मिल सकता है मौका

Updated: Sat, Aug 14 2021 21:22 IST
Cricket Image for ENG vs IND: क्वारंटीन पीरियड पूरा कर टीम से जुड़े शॉ और सूर्यकुमार, इस कंडीशन पर म (Image Source: Google)

ओपनर पृथ्वी शॉ और मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्वारंटीन पूरा करने के बाद शनिवार को लॉर्ड्स में भारतीय टीम से जुड़ गए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर कहा, "शॉ और सूर्यकुमार ने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है और वे लॉर्ड्स में टीम के साथ जुड़ गए हैं।"

शॉ और सूर्यकुमार को ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था। शॉ और सूर्यकुमार पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड रवाना हुए थे।

अगर मध्यक्रम लगातार विफल रहता है तो इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक को मौका मिल सकता है। नंबर-3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और नंबर-5 के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लगातार स्कोर करने में फेल रहे हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी शामिल है।

पुजारा तीन टेस्ट में विफल रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें