भारत के दूसरे 'सचिन तेंदुलकर' पृथ्वी शॉ का धमाकेदार शतक, इंग्लैंड की धरती पर कर दिया गजब का कमाल
19 जून। लीसेस्टरशायर (CRICKETNMORE)। लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे अभ्यास मैच में भारत ए की टीम ने कमाल कर दिया है। ये खबर लिखे जाने तक भारत ए के बल्लेबाज खासकर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर लीसेस्टरशायर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
एक तरफ जहां पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है तो वहीं दूसरी ओर मयंक अग्रवाल अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर 70 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ पहले मैच में भारत ए की टीम 125 रन से मैच जीतने में सफल रही थी। पृथ्वी शॉ ने अपनी पारी में अबतक 16 चौके औऱ 3 छक्के जमा लिए हैं।
भारत ए की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। गौरतलब है कि केवल 77 गेंद पर पृथ्वी शॉ ने शतक जमाया है।