RECORD: पृथ्वी शॉ ने की विराट कोहली के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी,IPL में दूसरी बार हुआ ऐसा

Updated: Sun, Mar 31 2019 15:32 IST
© IANS

31 मार्च,(CRICKETNMORE)। दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर तक गए आईपीएल 2019 एक रोमांचक मुकाबले में शनिवार को यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 रन से शिकस्त दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर इतने ही रन बनाए जिसके कारण मुकाबला सुपर ओवर में गया। 

दिल्ली ने सुपर ओवर में 10 रन बनाए जिसके जवाब में कोलकाता केवल सात रन ही बना पाई। इस सीजन दिल्ली की यह दूसरी जीत है। 

दिल्ली की जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉन ने 55 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 99 रन की पारी खेली। इसके साथ ही पृथ्वी ने आईपीएल में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

पृथ्वी आईपीएल के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए। इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट होने का प्लान बना चुके हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले विराट कोहली साल 2013 में दिल्ली के खिलाफ इस फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में 99 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें