'उस लड़की के पास बेसबॉल स्टिक थी, वो इंसान नहीं लग रहे थे' - पृथ्वी शॉ

Updated: Sun, Jul 09 2023 13:34 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ का बीता समय बहुत अच्छा नहीं रहा है। मैदान पर पृथ्वी कुछ कमाल नहीं कर सके हैं, वहीं इसी साल फरवरी के महीने में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप तक लगा दिया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पृथ्वी और सपना गिल आपस में भिड़ते नज़र आए थे, हालांकि यह केस पुलिस के पास गया जिसके बाद कोट ने पृथ्वी को निर्दोष बताया था। अब पृथ्वी शॉ ने इस घटना पर अपना दिल खोला है।

पृथ्वी ने News24 Sports को एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उन्होंने इस घटना के दौरान घटी पूरी कहानी सुनाई। पृथ्वी अपनी जिंदगी की एक काली रात को याद करते हुए बोले, 'मैं अपने दोस्तों के साथ मुंबई के एक होटल में था। हमारे साइड वाली टेबल पर कुछ और लोग बैठे हुए थे, वो मेरे साथ सेल्फी लेने आए। मैंने उन्हें सेल्फी दी, लेकिन थोड़ी देर बाद वो फिर वापस आ गए और कहने लगे सेल्फी ब्लर हो गई। मैंने उन्हें एक बार फिर सेल्फी दी। लेकिन तीसरी बार एक कपल आए और उन्होंने मुझसे बिना पूछे मेरे गले में हाथ डालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

वह बोले, 'मैं चौक गया। मैंने कहा भाई ये क्या कर रहे हो। इसके बाद वहां पर जो मैनेजर थे उन्होंने उन लोगों को होटल से बाहर निकाल दिया। थोड़ी देर बाद मैं भी होटल से निकल गया। उसके बाद जैसे ही मैंने अपनी गाड़ी निकाली, वहां वो लड़की बैसबॉल स्टिक के साथ खड़ी थी। मेरे साथ मेरी दोस्त भी थी। उसने मुझसे कहा इन लोगों ने कुछ किया हुआ है, तुम यहां से चलो। उन्होंने पी नहीं रखी थी, वो इंसान नहीं लग रहे थे। मुझे ऐसा लगता है।'

पृथ्वी ने आगे कहा, 'जैसे मैंने गाड़ी को टर्न किया कुछ लोग मेरे पीछे आ रहे थे। मुझे एक दम से कुछ आवाज आई। मैंने देखा तो पता चला कि जहां से पेट्रोल डालते हैं वो टूट चुका है। उस लड़की ने कार पर बैसबॉल बैट मारा था। मेरी दोस्त डर चुकी थी। इसलिए मैंने सोचा कि वहां से निकलते हैं। लेकिन तभी उन्होंने मेरी गाड़ी के आगे वाले शीशे पर भी बैसबॉल बैट से तीन-चार बार मारा। मैं डर चुका था। क्योंकि अगर वो दो-तीन बार मारते तो वो टूट सकता था।' 

उन्होंने बताया, 'मुझे लगा कि उस लड़की से बैसबॉल बैट छिनना पड़ेगा, वरना वो बार-बार कार पर मारती रहेगी और उससे हमे चोट लग सकती है। इसलिए मैं बाहर निकला और उससे वो छीन लिया। उन्होंने वहां मेरा वीडियो बनाकर बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद वहां मेरे दोस्त पहुंच गए। तब मैंने सोचा कि मुझे यह बात आगे नहीं बढ़ानी इसलिए मैं वहां से अपने दोस्त की गाड़ी लेकर निकल गया। इसके बाद उन्होंने मेरी गाड़ी जो मेरा दोस्त चला रहा था उस पर फिर से अपनी गाड़ी से टक्कर मारी। दो बाइक पर बैठकर भी उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। तब मेरे दोस्त ने गाड़ी को पुलिस स्टेशन मोड़ लिया और उसमें से एक बाइक पीछे-पीछे  पुलिस स्टेशन तक आ गई।'

इसके बाद वहां वो लड़की फ्लिप कर गई। वो कहने लगी इन्होंने मुझे मारा। पृथ्वी ने कहा, हम सेंस में थे, हमने लड़की को छूआ तक नहीं था। लेकिन वो कहने लगी हमें पैसे दो। मैं काफी डरा हुआ था। मुझे पहली बार मुझे कोई मारने का आ रहा है, लेकिन मुझे पता था मैंने गलत नहीं किया इसलिए मैंने कंप्लेंट डाल दी।

Also Read: Live Scorecard

बात करें अगर पृथ्वी शॉ के क्रिकेट करियर की तो फिलहाल यह युवा खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर चल रहा है। आईपीएल 2023 में पृथ्वी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। इस सीजन उन्होंने 8 मुकाबले खेले और सिर्फ 13.25 की औसत से कुल 106 रन बनाए। यही वजह है अब उनके लिए इंडियन टीम के दरवाजे बंद होते नज़र आ रहे हैं। 23 वर्षीय पृथ्वी ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें