‘गलत फैसले, गलत दोस्ती...’, Prithvi Shaw ने बताया क्यों बिगड़ा करियर का ट्रैक और मुश्किल वक्त में किसने किया याद
कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) ने अपने करियर की सबसे मुश्किल घड़ी पर चुप्पी तोड़ी है। IPL से बाहर होना, घरेलू टीम से ड्रॉप होना और मानसिक संघर्ष इन सबके बीच शॉ ने बताया कि कैसे वह रास्ते से भटक गए थे और उस दौर में कौन था जिसने उनका हालचाल लिया। अब वह एक बार फिर खुद पर भरोसा जताते हुए मैदान में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 2018 में जब उन्होंने टेस्ट डेब्यू में 134 रन की पारी खेली थी, तो तत्कालीन कोच रवि शास्त्री ने उन्हें "वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर का मेल" तक कह दिया था। लेकिन इसके बाद उनका ग्राफ लगातार गिरता गया।
बात यहां तक पहुँच गई कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई भी टीम उन्हें खरीदने नहीं आई। न ही उन्हें किसी टीम ने रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया। घरेलू क्रिकेट में भी पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया। अब उन्होंने News24 से बातचीत में अपनी भटकाव भरी कहानी साझा की है।
पृथ्वी शॉ ने बताया, “मैंने खुद महसूस किया कि मैं ट्रैक से उतर गया था। पहले मैं दिन में 8 घंटे प्रैक्टिस करता था, वो 4 घंटे रह गया। मैंने कुछ गलत दोस्त बनाए, और जो ज़रूरी नहीं था, उसे ज़रूरी समझने लगा। मैंने अपने क्रिकेट को पीछे कर दिया।” उन्होंने ये भी बताया कि दादा की मौत ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत कमजोर किया। पृथ्वी शॉ ने कहा, “मेरे दादा मेरे बहुत करीब थे। उनके जाने से मैं टूट गया। मैंने बहुत गलतियां की हैं, लेकिन पापा ने हमेशा मेरा साथ दिया।”
पृथ्वी शॉ ने यह भी बताय कि उस मुश्किल समय में उनसे किसी खिलाड़ी ने संपर्क नहीं किया, सिवाय ऋषभ पंत के। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा, “ऋषभ का मैसेज आया था। वो बीच-बीच में पूछ लेता है, जब उसे लगता है।”
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि IPL में अनसोल्ड रहना उन्हें हैरान नहीं कर गया क्योंकि वह मानसिक रूप से पहले से तैयार थे। पृथ्वी शॉ इस पर बात करते हुए बोले “अब मैं वापस बेसिक पर चला गया हूं। जैसा 5 साल पहले मेहनत करता था, वैसी मेहनत दोबारा शुरू कर दी है। मैं नहीं जानता लोग मुझ पर भरोसा करते हैं या नहीं, लेकिन मैं खुद पर भरोसा करता हूं। और जैसे पापा ने कहा पृथ्वी शॉ को सिर्फ पृथ्वी शॉ ही वापस ला सकता है।”
Also Read: LIVE Cricket Score
आपको बता दें पृथ्वी शॉ ने हाल ही में किसी दूसरे राज्य से खेलने के लिए मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) के लिए आवेदन भी किया है। ऐसे में पृथ्वी एक बार फिर से सारी चोजों को सही कर वापसी की तालाश में हैं।