VIDEO: पृथ्वी शॉ ने नहीं मानी है हार, इंग्लैंड में जमकर मचा रहे हैं धमाल

Updated: Sat, Jul 27 2024 12:16 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए बीते कुछ साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। इस दौरान वो कई तरह के विवादों में भी घिरे नजर आए और टीम इंडिया से भी उनका पत्ता कट गया। एक समय भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य कहे जाने वाले शॉ इस समय दूर-दूर तक भारतीय टीम की स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं नजर आ रहे लेकिन अभी भी इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी है।

शॉ इस समय टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरा ज़ोर लगा रहे हैं और वो वर्तमान में इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में खेल रहे हैं। पृथ्वी शॉ इस टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशायर टीम का हिस्सा हैं। हैम्पशायर के खिलाफ अपने सबसे हालिया मैच में शॉ ने मैदान के चारों ओर कई खूबसूरत ड्राइव खेले, जिसमें क्लास और एलिगेंस झलक रहा था।

शॉ ने इस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 34 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी खेली। नॉर्थम्पटनशायर 286 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था और शॉ ने उनके लिए अच्छी शुरुआत करते हुए टीम को जीत की उम्मीद दी। हालांकि, नॉर्थम्पटनशायर का मध्यक्रम बुरी तरह से विफल रहा और शॉ के आउट होने के बाद उनकी पारी 43.5 ओवर में 214/10 पर सिमट गई और वो 71 रनों से मैच हार गए।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

पृथ्वी की टीम ये मैच बेशक हार गई लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से मेला लूट लिया। अगर पृथ्वी को टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें इसी तरह लगातार बड़े रन बनाते रहना होगा। इसके साथ ही पृथ्वी को उम्मीद होगी की आगामी घरेलू सीजन में भी उनका बल्ला जमकर गरजे ताकि सेलेक्टर्स भी उन्हें नजरअंदाज़ ना कर पाएं क्योंकि वो जिस प्रतिभा के धनी हैं वो किसी से भी छिपा नहीं है ऐसे में अगर पृथ्वी अपना प्रदर्शन और अनुशासन बनाए रखते हैं तो वो आने वाले समय में एक बार फिर से नीली जर्सी में नजर आ सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें