Is prithvi shaw
पृथ्वी शॉ ने फिर खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा,इंग्लैंड की धरती पर पचास की Hattrick लगाकर मचाया धमाल
भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। नॉर्थहेम्पटनशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच रविवार (4 अगस्त) को नॉर्थम्प्टन में खेले गए मुकाबले में पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा।
पृथ्वी ने नॉर्थहेम्पटनशायर के लिए खेलते हुए 59 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें दस चौके औऱ एक छक्का जड़ा। वह इस मुकाबले में अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इससे पहले मिडलसेक्स के खिलाफ 76 रन और डरहम के खिलाफ 97 रन की तूफानी पारी खेली थी।
Advertisement