रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले खेले जा रहे वार्म-अप मैच में पृथ्वी शॉ का गुस्सा सबके सामने फूट पड़ा। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे शॉ का अपनी पुरानी घरेलू टीम मुंबई के खिलाड़ियों और सरफराज खान के भाई मुशीर खान से तीखी बहस हो गई। झगड़ा तब शुरू हुआ जब शॉ अपने दोहरे शतक से कुछ रन दूर रहकर आउट हुए।
रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले खेले जा रहे एक वार्म-अप मुकाबले में भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और अपनी पूरानी घरेलू टीम मुंबई के खिलाड़ियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे पृथ्वी शॉ जब शानदार बल्लेबाजी करते हुए 181 रन पर आउट हुए, तो सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान से उनकी कहासुनी हो गई।
दरअसल, शॉ का विकेट मुशीर खान ने लिया, जो मुंबई के लिए पार्ट-टाइम ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी कर रहे थे। आउट होने के बाद पृथ्वी शॉ मुशीर को कुछ कहते दिखे, जिसके बाद मैदान पर माहौल गर्म हो गया। देखते ही देखते दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई। अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा और उन्होंने शॉ को ड्रेसिंग रूम की ओर भेजा ताकि विवाद बढ़े नहीं।