कोलकाता में प्रियांश-प्रभसिमरन का जलवा, गेल-राहुल का रिकॉर्ड टूटा, आईपीएल में रचा नया इतिहास
ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के युवा ओपनर्स प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। दोनों ने मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 120 रनों की साझेदारी कर डाली, जो इस मुकाबले में पंजाब के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई है। इससे पहले 2018 में क्रिस गेल और केएल राहुल ने कोलकाता के खिलाफ 116 रन जोड़े थे।
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला यादगार बन गया, जब प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐतिहासिक शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 71 गेंदों में 120 रन जोड़ते हुए पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। इससे पहले ईडन गार्डन्स में ही 2018 में क्रिस गेल और केएल राहुल ने 116 रनों की साझेदारी की थी।
प्रभसिमरन और प्रियांश की यह साझेदारी न केवल पंजाब के लिए कोलकाता के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग स्टैंड बनी, बल्कि आईपीएल इतिहास में किसी भी अनकैप्ड जोड़ी द्वारा सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए नमन ओझा और माइकल लम्ब (109 रन) के नाम था।
मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनर प्रभसिमरन सिंह (83 रन) और प्रियांश आर्या (69 रन) ने पहले विकेट के लिए तूफानी साझेदारी करते हुए कोलकाता के गेंदबाजों पर जोरदार हमला बोला। दोनों ने पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 56 रन तक पहुंचाया और 10 ओवर में शतकीय साझेदारी पूरी की। इन पारीयों के चलते पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 201 रन का लक्ष्य खड़ा किया। हालांकि, कोलकाता की पारी के शुरू होते ही बारिश ने दस्तक दी और मैच बिना नतीजे के खत्म हो गया। दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट से संतोष करना पड़ा।