दूसरे टेस्ट से भी रोहित शर्मा बाहर, इस दिग्गज की वापसी संभव
30 जुलाई, जमैका (CRICKETNMORE)। जमैका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच भारत ने बेहद ही आसानी के साथ जीत लिया था जिससे भारत की टीम सबीना पार्क में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराकर भारत सीरीज जीतने की ओर एक और कदम बढ़ाने की कोशिश करेगा। वेस्टइंडीज की टीम पहले टेस्ट मैच में की गई अपनी गलती को ना दोहराकर भारत के सामने कम से कम कुछ संघर्ष दिखाने की भरपूर कोशिश करेगी। पहले ही टेस्ट मैच में इस स्पिन गेंदबाज ने फेंका "बॉल ऑफ द ईयर"
सबीना पार्क पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए खुशी की बात ये है कि इस मैदान पर पिछले 2 टेस्ट मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज टीम को पटखनी दी है। सबीना पार्क खासकर भारत के टेस्ट कप्तान कोहली के लिए बेहद ही यादगार है, क्योंकि वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे
भारत की टीम ने पहले टेस्ट मैच में ऑल राउंड परफॉर्म कर आसानी के साथ कैरेबियन टीम को पटखनी दे दी थी। ऐसे में कोहली एंड कंपनी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में फेर- बदल को लेकर नहीं सोच रही होगी। यदि ऐसा हुआ तो दूसरे टेस्ट मैच से भी भारत के हिट मैन रोहित शर्मा को बाहर रखा जाएगा।
आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में पुजारा नंबर 3 पर कोई खास कमाल तो नहीं दिखा पाए लेकिन उपयोगी पारी खेली थी। पुजारा ने एक बयान में भी कहा है कि कोच उनके फॉर्म से खुश हैं। इससे इस बात की कोई गुंजाइश नहीं लग रही है कि पुजारा को दूसरे टेस्ट से बाहर रखा जाएगा।
दूसरे टेस्ट मैच में कोहली चाहेगें कि अपने विजयी इलेवन के साथ ही सबीना पार्क पर उतरे। भारत की गेंदबाजी भी पहले टेस्ट मैच में शानदार रही थी। जहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को सिमेटने में भारत के तेज गेंदबाजों ने कमाल किया था तो वहीं वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को अकेले अश्विन ने संभाल लिया था। टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये अहम खिलाड़ी हुआ दूसरे टेस्ट से बाहर
जहां तक सबीना पार्क की पिच की बात है तो पिच स्पिन गेंदबाज को मदद दे सकती है। यदि कोहली चाहेगें तो जडेजा को अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज के रूप में उतार सकते हैं लेकिन अमित मिश्रा के रहते कोहली ऐसा करगें इसमें अभी काफी शक है। इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोटिल अंगूठे में चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शैनन गैबरियल की एक तेज गेंद खेलने के चक्कर में मुरली विजय के दांए अंगूठे में चोट लग गई थी।
दूसरे टेस्ट के लिए संभावित भारत की टीम इस प्रकार हैं- केएल राहुल, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवि आश्विन, रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा/ रविन्द्र जडेजा