कटक वनडे मैच में लगाया गया शतक युवराज के करियर की सबसे ऐतिहासिक पारी

Updated: Fri, Jan 20 2017 00:01 IST

कटक, 20 जनवरी| भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक युवराज सिंह ने गुरुवार को कहा कि कटक एकदिवसीय मैच में लगाया गया शतक उनके करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक है। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में 150 रन बनाए। 

युवराज - धोनी की जोड़ी ने रचा इतिहास, भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 15 रन से हराया

युवराज ने अपनी पारी में 127 गेंदों पर 21 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने इस मैच में एकदिवसीय क्रिकेट प्रारूप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया है और पहली बार 150 के आंकड़े को छुआ है।  युवराज ने कहा, "यह मेरे करियर की शानदार पारियों में से एक है। मैंने पिछली बार 2011 के विश्व कप में शतक लगाया था।"

दूसरे वनडे में भारत की टीम ने वनडे क्रिकेट का बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में युवराज ने पूर्व कप्तान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी (134) के साथ चौथे विकेट के लिए 256 रनों की साझेदारी की। युवराज ने जहां छह साल के बाद पहला शतक लगाया है वहीं धौनी ने कप्तानी त्यागने के बाद पहली बार शतकीय पारी खेली। युवराज ने कहा, "मैं धौनी के साथ अच्छी साझेदारी चाहता था और ज्यादा खतरा नहीं लेना चाहता था। मैं पूरे घरेलू सत्र में अच्छी बल्लेबाजी करता आया हूं।" युवराज ने कहा, "धौनी जब कप्तानी नहीं करते हैं, तो बिना किसी दबाव के आजाद होकर बल्लेबाजी करते हैं। आशा है कि हम इंग्लैंड के विकेट जल्द से जल्द गिरा पाए और इस मैच को जीत सके।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें