बैटिंग और बॉलिंग में भी प्रोटियाज हावी! IND vs SA टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी रहे टॉप रन स्कोरर और विकेट टेकर
India vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराते हुए टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। बल्ले और गेंद दोनों विभागों में भारतीय खिलाड़ी पीछे रह गए। ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए, जबकि साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। यहां जानिए इस पूरी सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर और विकेट टेकर कौन रहे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार(26 नवंबर) को गुवाहाटी में खत्म हुई, जहां मेहमान टीम ने भारत को 408 रनों से हराते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की टेस्ट इतिहास में घर में रनों के लिहाज़ से सबसे बड़ी हार रही।
दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन ठोक डाले। सेनुरन मुथुसामी (109) और मार्को यानसन (93) की धमाकेदार पारियों ने भारतीय गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया। शुरूआती विकेट जल्दी गिरने के बाद भी दोनों ने आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़कर मैच में बड़ा फर्क पैदा कर दिया। कुलदीप यादव की 4 विकेट की मेहनत भी इस स्कोर को रोक नहीं पाई।
जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गए। जैनसन ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल करते हुए एक ही पारी में 6 विकेट झटके और अपनी टीम को 288 रन की विशाल बढ़त दिलाई।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 260/5 पर पारी घोषित कर भारत के सामने 549 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया। टीम इंडिया यहां भी 140 रन पर सिमट गई और मैच 408 रन से हार गई। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 2000 के बाद भारत को उसी के घर में किसी टेस्ट सीरीज में हराया।
इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। वहीं वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे, लेकिन टीम के मुख्य बल्लेबाज पूरी तरह फलॉप रहे।
IND vs SA 2025: सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
- ट्रिस्टन स्टब्स (SA) – 163 रन
- वाशिंगटन सुंदर (IND) – 124 रन
- सेनुरन मुथुसामी (SA) – 109 रन
- मार्को यानसन (SA) – 106 रन
- रविंद्र जडेजा (IND) – 105 रन
सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, गेंदबाज़ी में भी साउथ अफ्रीका का दबदबा दिखा। साइमन हार्मर ने दो मैचों में 17 विकेट निकालकर सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज़ बने जबकि मार्को यानसन 12 विकेट के साथ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। वहीं भारत की ओर से जडेजा 10 विकेट के साथ सबसे सफल रहे, लेकिन बाकी गेंदबाज अपने ही घर में इतना प्रभावित नहीं कर पाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
IND vs SA 2025: सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
- साइमन हार्मर (SA) – 17 विकेट
- मार्को यानसन (SA) – 12 विकेट
- रविंद्र जडेजा (IND) – 10 विकेट
- जसप्रीत बुमराह (IND) – 8 विकेट
- कुलदीप यादव (IND) – 8 विकेट