पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के शेड्यूल की घोषणा, इस बार IPL के बाद शुरू होगा टूर्नामेंट, 18 मई को फाइनल
PSL 2025 Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें एडिशन की शुरूआत 11 अप्रैल से होगी, औऱ पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड औऱ लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (28 फरवरी) को पूरे शेड्यूल की घोषणा की।
2025 के एडिशन में चार शहरों में 34 मैच खेले जाएंगे, फाइनल मुकाबला 18 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
रावलपिंडी में 11 मैच खेले जाएंगे, जिसमें टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच के अलावा पहला क्वालीफायर भी शामिल है। लाहौर में 13 मैच होंगे, जिसमें दो एलिमिनेटर औऱ फाइनल हैं। करांची औऱ मुल्तान में 5-5 में आयोजित होंगे। इस सीजन में तीन डबल हैडर भी हैं।
इस साल से पाकिस्तान सुपर लीग अप्रैल-मई की विंडो में खेला जाएगा और इस दौरान आईपीएल भी होता है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के चलते इस साल शेड्यूल को आगे बढ़ाया गया था। लेकिन इंटरनेशनल लीग टी-20 औऱ एसए टी-20 के चलते आगे भी टूर्नामेंट अप्रैल-मई में ही होगा।
बता दें कि आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च से शुरू होगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
यह एडिशन छह टीमों वाला आखिरी पीएसएल भी होगा, जिसमें पीसीबी और छह मौजूदा फ्रेंचाइजी ने 2026 से दो नई टीमों को जोड़ने पर सहमति जताई है। हालांकि दो नई टीमों के लिए शहरों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। पीएसएल ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ दस साल के पट्टे के स्वामित्व समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो 2025 में समाप्त हो रहे हैं।