चेतेश्वर पुजारा का राहुल द्रविड़ के इस खास रिकॉर्ड के साथ बना अनोखा संयोग, जानकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान

Updated: Thu, Dec 06 2018 13:29 IST
Twitter

6 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम ने चेतेश्वर पुजारा (123) के शतक की बदौलत आस्ट्रेलिया के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए। एडिलेड ओवल मैदान पर जारी इस मैच में मोहम्मद शमी (6) नाबाद हैं। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत ही बेहद खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही उसने अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा दिया था। 

भारत के लिए पुजारा के अलावा, रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत तथा रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टॉर्क, जोस हाजलेवुड, पैट कमिस और नाथन ल्योन ने दो-दो विकेट लिए।

आपको बता दें कि पुजारा ने टेस्ट में 5000 रन भी पूरे कर लिए। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी भी कर ली।

इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में द्रविड़ के साथ कुछ ऐसा संयोग कर दिखाया है जो हैरान करने वाल है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें