इंग्लैंड दौरे से पहले पुजारा के लिए बुरी खबर, इंग्लैंड की धरती पर डेल स्टेन की गेंद पर साबित हो रहे हैं बौना

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
google search

21 जून। इस समय चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में मौजूद हैं। आपको बता दें कि वहां पर भी पुजारा का फॉर्म पूरी तरह से बिगड़ सा गया है।

इंग्लिश काउंटी में यार्कशायर की तरफ से खेलते हुए पुजारा लगातार 2 मैच में बिना कोई खाता खोले आउट हो गए हैं। जिससे उनके फॉर्म को लेकर फैन्स के बीच जिज्ञासा बढ़ गई है।

टेस्ट क्रिकेट में लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर पुजारा इंग्लिश काउंटी में  रॉयल लंदन वनडे कप में डेल स्‍टेन की गेंद पर पूरी तरह से विफल नजर आ रहे हैं।

इस टूर्नामेंट में डेल स्टेन ने अपनी घातक गेंदबाजी करके पुजारा को दोनों मैच में बिना कोई खाता खोले पवेलियन पहुंचा दिया है। दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ भी हाल में संपन्न हुए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में पुजारा कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 35 रन ही बना पाए थे।

हालांकि पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह दी गई है। ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड की धरती पर पुजारा किस तरह का परफॉर्मेंस कर पाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें