आईपीएल (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दोनों टीमें अपने पारंपरिक घरेलू मैदान से हटकर नए वेन्यू की तलाश में हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम, पुणे को लेकर बड़ा संकेत मिला है। खुद MCA ने बयान जारी कर इस संभावना को मजबूत कर दिया है।
आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती हैं, लेकिन हर टीम को अपने पुराने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिले, यह जरूरी नहीं है। आईपीएल 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने घरेलू मैचों के लिए नया मैदान चुन सकती हैं।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम, पुणे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। MCA ने एक्स (पहले ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि हाल ही में RCB और RR के अधिकारियों ने पुणे स्थित MCA इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया था। इसे संभावित होम वेन्यू के तौर पर देखा जा रहा है।
RCB के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछले सीजन खिताबी जीत के जश्न के दौरान भगदड़ की घटना हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इसके बाद से स्टेडियम को आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए समय पर क्लीयरेंस मिलने को लेकर संशय बना हुआ है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो टीम का सवाई मानसिंह स्टेडियम से रिश्ता भी पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण रहा है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले साल फ्रेंचाइजी पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसे RR ने नकार दिया था। इसी वजह से फ्रेंचाइजी दूसरे विकल्पों पर विचार कर रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
MCA ने अपने बयान में कहा है कि BCCI के सहयोग से पुणे जल्द ही आईपीएल मैचों की मेजबानी कर सकता है। हालांकि RR या RCB की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संकेत साफ हैं कि IPL 2026 में दोनों टीमें MCA स्टेडियम को अपना नया घरेलू मैदान बना सकती है।