आईपीएल पुणे टीम ने लांच की जर्सी

Updated: Mon, Feb 15 2016 17:54 IST

नई दिल्ली, 15 फरवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल के लिए शामिल राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम ने सोमवार को अपनी आधिकारिक जर्सी लांच की।

टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अपने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की मौजूदगी में जर्सी का अनावरण किया।इस अवसर पर गोयनका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम लीग के नियमों के दायरे में खलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करेगी क्योंकि उनके पास एक अनुभवी और प्रेरणादायी कप्तान है।

धौनी ने कहा कि वह पुणे को उसी तर्ज पर जीत दिलाने का प्रयास करते रहेंगे, जिस तरह बीते आठ संस्करणों में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई है। आईपीएल-2013 स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में संलिप्तता को देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित लोढ़ा समिति ने राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स को दो साल के लिए निलम्बित करने की सिफारिश की थी, जिसे आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने मान लिया था।


इसके बाद दो साल के लिए दो नई टीमें आईपीएल से जुड़ीं। एक पुणे की सुपरजाएंट्स टीम है और दूसरी राजकोट की गुजरात लायंस टीम है, जिसकी कमान धौनी की टीम के अहम सदस्य रहे सुरेश रैना के हाथों में है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें