पंजाब के फिनिशर का कमाल, इस एक शॉट से अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ गए मार्कस स्टोइनिस

Updated: Sat, May 24 2025 22:43 IST
Image Source: Google

मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मुकेश कुमार की बॉल को स्टैंड्स में भेजकर यह उपलब्धि हासिल की और इस मामले में अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया। स्टोइनिस ने महज 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दमदार पारी खेली। नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए आए स्टोइनिस ने आते ही आक्रमण शुरू कर दिया।

17वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने मुकेश कुमार की बॉल को दर्शकों के बीच भेजा और इसी के साथ उनके आईपीएल करियर का 100वां सिक्स भी पूरा हुआ। इस आंकड़े को छूते ही उन्होंने अभिषेक शर्मा (99 सिक्स) को पीछे छोड़ दिया। स्टोइनिस ने 16 गेंदों में 44 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 357 छक्कों के साथ क्रिस गेल टॉप पर हैं, जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गज उनके बाद आते हैं। इस पारी से स्टोइनिस ने दिखा दिया कि वो आज भी टीम के सबसे भरोसेमंद फिनिशर हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

उनकी इस शानदार पारी की बदौलत पंजाब ने 200 का आंकड़ा पार किया और प्लेऑफ से पहले टीम को एक बड़ा बूस्ट मिला। स्टोइनिस ने आईपीएल में अब तक चार टीमों के लिए खेला है, शुरुआत पंजाब से 2016 में की थी, फिर RCB, दिल्ली और LSG का हिस्सा रहे। उनका बेस्ट सीजन 2023 में LSG के लिए रहा था जब उन्होंने 408 रन बनाए थे। अब एक बार फिर पुराने रंग में लौटे स्टोइनिस ने बता दिया है कि बड़े मौकों पर वो अब भी टीम के लिए बड़ा फर्क ला सकते हैं।

टीमें इस मैच के लिए
दिल्ली कैपिटल्स:
 फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, करुण नायर, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएल राहुल, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे।

पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशाक, सूर्यांश शेडगे, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें