शाहरुख खान ने बोला 'शाहरुख खान' का डायलॉग, प्रीति जिंटा के साथ फोटो हो रही है वायरल

Updated: Mon, May 10 2021 21:11 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 में तमिलनाडु के युवा विस्फोटक बल्लेबाज शाहरूख खान को प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ में खरीदा। 

इस बल्लेबाज ने किसी को भी निराश ना करते हुए टीम के लिए छोटी मगर कई जरूरी पारियां खेली और 127 की स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में कुल 107 रन बनाए। 

यह बल्लेबाज नीलामी के दौरान इसलिए भी चर्चा में रहा क्योंकि इनका नाम बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान से मिलता है और नीलामी के समय भी जह पंजाब किंग्स की टीम ने 5.25 करोड़ की बोली लगाकर इन्हें अपने टीम में शामिल किया तब प्रीति जिंटा ने केकेआर के खेमे में बैठे शाहरूख खाने के बेटे आर्यन खान को कहा था," आर्यन हमनें शाहरूख को खरीद लिया।"

अब पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने शाहरूख खान की मशहूर फिल्म 'कल हो ना' हो का एक डायलॉग बोला है। खास बात यह है कि उन्होंने अपनी और प्रीति जिंटा की एक साथ की फोटो शेयर की है और उन्हीं की फिल्म का डायलॉग बोला है।

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, " नैना 123 टिंग।"

बता दें कि शाहरूख खान की अंदर बड़े-बड़े शॉट खेलने के हुनर है और आज से ही कई खिलाड़ियों ने  उनकी तुलना कीरोन पोलार्ड से लेकर हार्दिक पांड्या से की है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें