गुजरात की फील्डिंग ने दिलाई पाकिस्तान की याद, पंजाब किंग्स ने भी किया ट्रोल

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को मंगलवार (25 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 5वें मैच में 11 रन से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया। इस मैच में गुजरात की हार का एक प्रमुख कारण उनकी फील्डिंग भी रही क्योंकि ना सिर्फ उन्होंने कई कैच छोड़े बल्कि ग्राउंड फील्डिंग भी काफी खराब की।
इस मैच में गुजरात की फील्डिंग देखकर पंजाब किंग्स ने भी उनके मज़े लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गुजरात के फील्डर्स ने एक ऐसा कैच भी छोड़ा जिसे देखकर फैंस को पाकिस्तान की फील्डिंग की याद आ गई और पंजाब किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए गुजरात की फील्डिंग की तुलना पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग से कर डाली।
ये रोचक और मजेदार घटना तब हुई जब जीटी के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने ऑफ के बाहर लेंथ बॉल फेंकी और पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने एक हवाई शॉट खेल दिया। बॉल आर्य के बल्ले के टॉप एज पर लगी और मिड-ऑफ की तरफ काफी देर हवा में रही। मिड ऑफ पर खड़े अरशद खान पीछे की ओर भागे, लेकिन वो इस आसान से कैच को नहीं पकड़ पाए।
हालांकि, इसी दौरान राशिद भी मिड-ऑन से भागे और हो सकता है कि अरशद और राशिद के बीच कन्फ्यूज़न की वजह से ये कैच छूट गया लेकिन ये कैच जिस तरह छूटा उसने फैंस को शोएब मलिक और सईद अजमल से जुड़े एक मजेदार पाकिस्तानी फील्डिंग मीम की याद दिला दी। इस मीम को पंजाब किंग्स ने भी शेयर किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रन की पारी खेली। इसके अलावा प्रियांश आर्य ने 47 रन औऱ शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए।जवाब में गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना पाई। मेजबान टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 74 रन, जोस बटलर ने 54 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की पारी खेली।