राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स IPL 2020 से ले सकते हैं नाम वापस, जानिए कारण
आईपीएल से पहले स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के आईपीएल 2020 में खेलने को लेकर को लेकर संदेह है। खबरों के अनुसार वह ब्रेन कैंसर से ग्रसित अपने पिता की देखभाल के लिए शायद आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले सकते हैं।
स्टोक्स अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ बीते टेस्ट सीरीज को भी बीच में ही छोड़कर न्यूजीलैंड में अपने परिवार के पास वापस चले गए थे। साथ ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 सितंबर से होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है। जिसके बाद यह कयास तेज हो गए हैं कि वह अपने पिता की देखभाल करने के लिए इस साल आईपीएल में ना खेले।
स्टोक्स ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अपने पिता को कैंसर होने की खबर सुनने के चलते वह पाकिस्तान के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान एक हफ्ते तक सोए नहीं थे। वह खेल पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे थे और इसके चलते ही वह टेस्ट सीरीज को बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के पास न्यूजीलैंड आ गए। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में ही हैं।
हालांकि अभी तक बेन स्टोक्स के तरफ से आईपीएल में ना खेलने पर कोई पक्की खबर नहीं आयी है। राजस्थान रॉयल्स की टीम यह चाहेगी की उनके परिवार में सब अच्छा हो जाएं और ये स्टार ऑलराउंडर टीम के साथ जल्द से जल्द जुड़े।