पेशावर को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचे क्वेटा ग्लेडियेटर्स

Updated: Sat, Feb 20 2016 13:19 IST
पेशावर को हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में पहुंचे क्वेटा ग्लेडियेटर्स ()

दुबई, 20 फरवरी। आखिरी ओवर तक चले पाकिस्तान सुपर लीग के पहले सेमीफाइनल में मुकाबले में क्वेटा ने पेशावर को 1 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। 

वैन्यू : दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

टॉस: पेशावर जालमी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

क्वेटा ग्लेडियेटर्स की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाज करने उतरी क्वेटा की 19.3 ओवर में कुल 133 रन पर ही सिमट गई। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कुल 11 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केविन पीटरसन (53 रन) और कुमार संगाकारा (37) रन मिलकर पारी को संभाला और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए। पेशावर के वहाब रियाजन ने 17 रन देकर तीन और शॉन टेट ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। हसन अली, मोहम्मद असगर, शाहिद अफरीदी और डैरेन सैमी के हिस्से में भी एक-एक विकेट आया।

पेशावर जालमी की पारी: जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी और एक रन सै मैच हार गई। पेशावर के लिए डैरेन सैमी ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। क्वेटा के लिए मोहम्मद नवाज और ग्रांट इलियट ने तीन-तीन, एजाज चीमा ने दो औऱ अनवर अली ने एक विकेट लिया।

मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद नवाज

टीमें इस प्रकार हैं

पेशावर जालमी: अंतिम एकादश: मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल (विकेटकीपर), शाहिद यूसुफ, ब्रैड हॉज, जॉनी बेयरस्टो, शाहिद अफरीदी (ग), डेरेन सैमी, वहाब रियाज, मोहम्मद असगर, शॉन टेट, हसन अली

क्वेटा ग्लेडियेटर्स: अंतिम एकादश: अहमद शहजाद, बिस्मिल्लाह खान, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा, ग्रांट इलियट, सरफराज अहमद (सी एंड विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, अनवर अली, जुल्फिकार बाबर, मुहम्मद नवाज, एजाज चीमा

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें