QUE vs PES, PSL 2023 Dream 11 Team: बाबर आजम या सरफराज अहमद, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Mon, Feb 20 2023 19:00 IST
QUE vs PES, PSL 2023

Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi, PSL 2023 Dream 11 Team

पाकिस्तान सुपर लीग का 9वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जालमी के बीच नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों ही टीमों ने एक मुकाबला जीता है और एक में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स चौथे पायदान पर है, वहीं पेशावर जालमी पांचवें पायदान पर मौजूद है।

इस मुकाबला में मार्टिन गप्टिल पर दांव खेला जा सकता है। गप्टिल ने पिछले मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। वह अब तक टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेलकर कुल 124 रन बना चुके हैं। उनके अलावा बाबर आजम को भी कप्तान के तौर पर चुना जा सकता है।

बाबर आजम ने 2 मैचों में 77 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बैट से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली। उपकप्तान के तौर पर जेम्स नीशम को चुनना एक अच्छा फैसला होगा। नीशम बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। टॉम कोहलर-कैडमोर भी एक अच्छी पिक साबित हो सकते हैं।

QUE vs PES: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - सोमवार, फरवरी 20, 2023
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - नेशनल स्टेडियम कराची

QUE vs PES, Pitch Report

यह मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। यहां की पिच हमेशा से ही बैटिंग फ्रेंडली रही है। इस पिच पर गेंदबाजों को बहुत कम मदद मिलती है। पिच में पहली पारी का औसत स्कोर 172 रनों का रहा है।

QUE vs PES: Where to Watch?

यह मुकाबला सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

QUE vs PES Head-to-Head

कुल - 19
क्वेटा ग्लैडिएटर्स - 11
पेशावर जालमी - 08

Quetta Gladiators vs Peshawar Zalmi Dream Team

विकेटकीपर - मोहम्मद हारिस
बल्लेबाज- मार्टिन गप्टिल (कप्तान), जेसन रॉय, बाबर आजम, टॉम कोहलर-कैडमोर (उपकप्तान), इफ्तिखार अहमद, सईम अयूब
ऑलराउंडर - जेम्स नीशम
गेंदबाज- वहाब रियाज, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह

Quetta Gladiators Probable Playing XI

जेसन रॉय, मार्टिन गप्टिल, अब्दुल बंगालजई, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), उमर अकमल, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज़, ओडियन स्मिथ, क़ैस अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर, इमरान ताहिर

Peshawar Zalmi Probable Playing XI

मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, टॉम कोहलर-कैडमोर, भानुका राजपक्षे, रोवमैन पॉवेल, जेम्स नीशम, वहाब रियाज, खुर्रम शहजाद, सलमान इरशाद, सूफियान मुकीम

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें