PAK Vs SA: Quinton de Kock के शतक का कमाल, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सीरीज में की वापसी

Updated: Thu, Nov 06 2025 23:38 IST
Image Source: X

Pakistan vs South Africa 2nd ODI Highlights: फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सैम अयूब, सलमान आगा और मोहम्मद नवाज़ की अहम पारियों की बदौलत 269 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के नाबाद शतक से 40.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 

गुरुवार (06 नवंबर) को फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही। फखर ज़मान बिना खाता खोले आउट हुए, जिसके बाद बाबर आज़म (11) और मोहम्मद रिज़वान (4) भी सस्ते में चलते बने। महज़ 22 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में थी।

ऐसे हालात में सैम अयूब ने संयमित बल्लेबाज़ी करते हुए 66 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। उन्हें अच्छा साथ मिला सलमान आगा का, जिन्होंने 106 गेंदों में 69 रन बनाए और दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। अंतिम ओवरों में फहीम अशरफ (28) और मोहम्मद नवाज़ (59) ने भी अहम रन जोड़कर टीम को 269 तक पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका के लिए नंद्रे बर्गर सबसे घातक साबित हुए, उन्होंने 4 विकेट लिए। नकाबा पीटर ने 3 और कॉर्बिन बॉश ने 2 विकेट चटकाए।

194 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (46) और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। प्रीटोरियस के आउट होने के बाद भी डी कॉक एक छोर से टिके रहे और 119 गेंदों में नाबाद 123 रन की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।

टोनी डी ज़ॉर्जी भी शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 63 गेंदों में 76 रन बनाए। डी कॉक के साथ टोनी डी ज़ॉर्जी की इस 153 रन की साझेदारी ने मैच पूरी तरह साउथ अफ्रीका की झोली में डाल दिया। कप्तान मैथ्यू ब्रीट्ज़के 21* रन पर नाबाद रहे और टीम ने 40.1 ओवर में ही 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम जूनियर और फहीम अशरफ ही 1-1 विकेट ले सके।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका ने 59 गेंदें शेष रहते यह मैच 8 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला शनिवार (8 नवंबर) को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें